थाना बरहन क्षेत्र के अंतर्गत नगला धोकल में डीसीपी वेस्ट के आदेशानुसार 2.8270 हेक्टेयर भूमि को कुर्क किया गया है, जिसकी पुलिस के द्वारा मुनादी कराई गई, मौके पर कर्क की गई कृषि भूमि पर तार बाउंड्री से संरक्षित किया गया, तथा संरक्षित भूमि पर नोटिस चस्पा कर लाउडस्पीकर के द्वारा घोषणा कर स्थानीय जनता को इसकी जानकारी दी गई।