थाना फरह के गांव शाहपुर में एक 15 वर्षीय किशोर की करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई गुरुवार की रात्रि किशोर गर्मी से परेशान होकर कूलर चलाने लगा तार लगाते वक्त करंट की चपेट में आ गया और विद्युत कुलर से चिपक गया गिरने पर परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया तो परिवार में कोहरा मच गया