सेक्टर 2 हुड्डा डिपार्टमेंट कार्यालय पर तकरीबन चार गांव के लोग एकत्रित हुए और प्लॉट ड्रॉ में हुए भेदभाव को लेकर ज्ञापन सोपा। गांव खरावड़ से आए हुए ग्रामीण ने बताया कि 2013 में हुडा डिपार्टमेंट द्वारा प्लॉट का रजिस्ट्रेशन कराया गया था जिसमें 2024 में लोगों द्वारा 10% की किस्त भी भरवा ली गई जबकि 753 प्लॉट में से कुल 170 प्लॉट का ड्रा निकाला गया है।