सोमवार 12 pm को धोरी पंचायत में आयोजित राजस्व महा- अभियान शिविर का निरीक्षण सीओ अर्चना कुमारी द्वारा किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि सभी रैयत धारी का कागजात जमा कर ले एवं जमा आवेदन में अशुद्धियों की शुद्धिकरण की प्रक्रिया में लग जाए।