अन्ना पशु को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसमें अन्ना पशु बुरी तरह घायल है जिसकी देख रेख एक नगरवासी द्वारा की जा रही है पर उनका आरोप है कि कुलपहाड़ में पशु अस्पताल को लगातार सूचना के बाद भी घायल पशु को उपचार मुहैया नहीं हो पा रहा है घायल पशु जिंदगी ओर मौत से लड़ रहा है।सरकार द्वारा पशुओं के लिए अच्छी सुविधाओं के बावजूद न एंबुलेंस न ही डॉक्टरों मिल रहे।