उपखण्ड क्षेत्र की ब्लॉक निष्पादन समिति की बैठक का आयोजन उपखण्ड अधिकारी पिण्डवाडा की अध्यक्षता में बीआरसी भवन में किया गया। बैठक में एसडीएम में बताया की पिण्डवाडा ब्लॉक आशान्वित ब्लॉक की श्रैणी में आने के कारण हमारी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है जिसमें ड्रोप आउट विद्यार्थियों को शिक्षा से पुनः जोडने की भाव कही।