शाहजहांपुर जनपद के थाना जलालाबाद क्षेत्र के गांव सीकम पुर निवासी मुन्नी देवी पत्नी हरिहर सिंह ने थाना जलालाबाद में प्रार्थना पत्र देने के बाद रविवार दिन के 10:00 बजे बताया प्रार्थिनी ने दिनोंक 03/09/2025 को लगभग 12:30 बजे अपनी पुत्री सावित्री पत्नी श्यामवीर सिहं का याकूबपुर चौराहा से इको जीप पर बरेली मोड शाहजहाँपुर को लिए जाने को बैठाया.