चौथ का बरवाड़ा तहसील क्षेत्र के टॉपर ग्राम पंचायत स्थित ढील बांध में बहे युवक का तीसरे दिन भी कोई सुराग नहीं लग पाया। एन डी आर एफ व सिविल डिफेंस के साथ-साथ प्रशासन की टीम पानी में बहे युवक की लगातार तलाश कर रही है। बारिश के कारण बांध में पानी की आवक लगातार बढ़ रही है। जिससे सिविल डिफेंस और एनडीआरएफ की टीम को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।