नायकडीह स्थित अघोर मठ में अघोरेश्वर संत कीनाराम का प्राकट्योत्सव समारोह रविवार को दोपहर लगभग 2 बजे सम्पन्न हो गया, समारोह के उपरांत वृहद भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें सुदूर क्षेत्रों से लोगों का भारी जुटान हुआ। इस तीन दिवसीय समारोह में आयुष राज्यमंत्री डॉ दयाशंकर मिश्र के अलावा जिला पंचायत अध्यक्षा सपना सिंह भी सम्मिलित हुई।