कुरुक्षेत्र उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने राजस्व संपदा पिहोवा खंड के इस्माईलाबाद में 5.5 एकड़ में पनप रही एक अवैध कालोनी में जिला प्रशासन की मदद से तोड़-फोड़ की कार्रवाई अमल में लाई गई। यह डयूटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ कार्यवाही की गई है। 2 अवैध कालोनी में बनी सडक़ें, सीवरेज और मेनहॉल और गेट के अवैध निर्माण को पीले पंजे से हटाया गया।