सीएचसी धोरैया में मंगलवार को दिन के करीब 11 बजे से प्रधानमंत्री मातृत्व जांच शिविर का आयोजन किया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के नेतृत्व में आयोजित शिविर में प्रखंड के 612 गर्भवती महिलाओं की जांच की गई. इस दौरान गर्भावस्था के दौरान होने वाले विभिन्न रोगों से बचाव तथा रोगग्रस्त माताओं को गर्भावस्था के इलाज के लिए चिकित्सक के संपर्क में रहने की सलाह दी गई.