नागौर में चोरी के एक मामले में कोर्ट ने 9 माह के भीतर ने कानून के तहत आरोपी दिनेश राड़ को 2 साल की सजा और ₹20000 के जुर्माने से दंडित किया है। कोतवाली थाने के SHO वेदपाल शिवरान ने गुरुवार देर शाम 7:00 बजे बताया नागौर शहर के चोरी के मामले में समय पर चालान पेश किया और गवाहों को कोर्ट मॆं पेश किया,जिसके चलते कोर्ट ने 9 माह के भीतर ही फैसला सुना दिया।