कुर्सीकाँटा और सिकटी प्रखंड के बीच से गुजरती बकरा नदी पर तीरा घाट में दशकों से प्रतीक्षित पुल निर्माण का सपना आखिरकार रविवार को साकार हो गया। 536 मीटर लंबे इस पुल का विधिवत शिलान्यास अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह और आपदा प्रबंधन मंत्री सह सिकटी विधायक विजय कुमार मंडल ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर तथा फीता काटकर किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लो