शाहपुर पुलिस ने जबरन धर्म परिवर्तन और धोखाधड़ी से संपत्ति हड़पने के संगीन मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक नाबालिग को संरक्षण में लेकर बाल कल्याण अधिकारी के सुपुर्द किया गया है।एसएसपी ने बताया कि पीड़ित का आरोप है कि गांव के ही कुछ लोगों ने पिछले तीन वर्षों से साजिश रचकर उसका जबरन खतना कर धर्म परिवर्तन कोशिश की।