सोमवार को दोपहर 3:00 बजे प्राप्त जानकारी केमुताबिक कनिष्ठ अभियंता ने किया एकेएच की निरीक्षण, सभी वार्डो का निरीक्षण कर तैयार की मौका रिपोर्ट,सार्वजनिक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता ने राजकीय अमृतकौर अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अमृतकौर अस्पताल के ओपीडी, ट्रॉमा, आईसीयू, सीसीयू, मेल मेडिकल, फीमेल मेडिकल, मेल सर्जिकल, आदि का किया निरीक्षण।