ऊना के नंगल कलां में दुकानों के कब्जे को लेकर 15 साल पुराना विवाद फिर भड़क गया। सोमवार को ओमकार ने अदालत से स्टे ऑर्डर लेकर दुकानों पर दोबारा कब्जे की कोशिश की और उन्हें बंद करवा दिया। इससे क्षेत्र में तनाव फैल गया। पुलिस टीम ने तुरंत पहुंचकर स्थिति संभाली। डीएसपी हरोली मोहन रावत ने बताया कि दोनों पक्षों को आपसी समझौते की सलाह दी गई।