फतेहगढ़ थाने के विष्णु पूरा गांव में बीते रोज किसान की मक्का की फसल में मवेशी घुस जाने को लेकर झगड़ा हो गया जिसमें दोनों तरफ से मारपीट के बाद चार लोगों पर मामला दर्ज किया गया है l घटना बीते रोज 6: की बताई गई हैl एक पक्ष की फरियादी प्रसादी की शिकायत पर से दीपचंद पर मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है l दूसरे पक्ष की फरियादिया रामवती बाई की शिकायत पर l