देहरादून में नशा तस्करों के खिलाफ दून पुलिस का एक्शन लगातार जारी है। क्लेमेंटटाउन थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 2400 प्रतिबंधित नशीले कैप्सूल बरामद किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपी आशीष कुमार, मूल रूप से सहारनपुर का रहने वाला है और फिलहाल देहरादून के टर्नर रोड पर रह रहा था।