आगरा में सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने केंद्र पर हमला बोला। कहा, 130वां संविधान संशोधन विधेयक विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने की साजिश है। ईडी-सीबीआई का दुरुपयोग कर झूठे मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं। अब विधेयक से मुख्यमंत्रियों व नेताओं को हटाने की तैयारी है। मौजूदा हालात अघोषित आपातकाल और तानाशाही जैसे हैं।