छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव के तहत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बोकी और कन्या शाला इचकेला में बाल सुरक्षा कार्यक्रम आयोजित हुआ। महिला एवं बाल विकास विभाग, आईसीपीएस और सीएचसी टीम ने बच्चों को बाल विवाह, बाल श्रम, मानव तस्करी, गुड टच-बैड टच और हेल्पलाइन नंबर दस नौ आठ सहित विभिन्न बाल सुरक्षा कानूनों की जानकारी दी। कार्यक्रम में शिक्षकों की भूमिका पर भी जोर दिया गया।