पवित्र भादव महीने के अवसर पर गुरुवार दोपहर्र 01 बजे राजदोहा गाँव में आयोजित मनसा पूजा में शामिल हुए विधायक संजीब सरदार..... भादव महीने के पावन अवसर पर पोटका प्रखंड अंतर्गत राजदोहा ग्राम में बड़े हर्षोल्लास और श्रद्धा-भक्ति के साथ माँ मनसा पूजा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पोटका विधानसभा के जनप्रिय एवं लोकप्रिय विधायक संजीब सरदार विशेष रूप से उपस्थित हुए