एटा के कस्बा मिरहची से मारहरा तक वीरांगना रानी अवंती बाई का 194वां जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया,इस अवसर पर विशाल शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी। जगह-जगह शोभायात्रा पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया रविवार को शोभायात्रा का शुभारंभ मिरहची स्थित पशु पेंठ स्थल से मारहरा विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी ने फ़ीता काटकर किया।