Manali के MLA भुवनेश्वर गॉड बाढ़ जायजा लेने पहुंचे । उन्होंने कहा कि बाढ़ के कारण क्षेत्र में जो स्थिति है वो बेहद दुःखद है।आज NHAI अधिकारिओं के साथ वैष्णोँ माता मंदिर, SDM कुल्लू के साथ रायसन शिरड़ रिसोर्ट, एवं अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग के साथ पतलीकुहल में बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लिया।