कुटुंबा प्रखंड के अंबा, परता व डुमरा पंचायत में राजस्व व भूमि सुधार महाभियान के तहत्त विशेष शिविर का आयोजन किया गया. सीआई जीतेन्द्र कुमार ने बताया कि डुमरा पंचायत के शिविर में रैयतो से 911 जमाबंदी नामांतरण व उत्तराधिकार प्रपत्र जमा लिया गया. इसी तरह से परता पंचायत में 852 तथा अंबा पंचायत के 500 रैयतो ने प्रपत्र जमा किया है.