बेगू नगर पालिका में कार्यरत बाबू गोविंदा महल के दादागिरी पड़ रही सब पर भारी गुरुवार शाम 5 बजे मिली जानकारी। बेगू नगर पालिका में बरसों से अपने पैर जमाए हुए बाबू के पद पर कार्यरत गोविंद नहर की दादागिरी सब पर पड़ रही है भारी। मैहर के द्वारा लोगों को समय पर जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र एवं बापी पट्टे नहीं दिए जाने पर नगरवासियों द्वारा भारी रोष प्रकट किया जा रहा है।