Download Now Banner

This browser does not support the video element.

मनोहरथाना: मनोहर थाना के वीसी रूम में ईमित्र किर्लोस्कर धारकों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित

Manohar Thana, Jhalawar | Sep 10, 2025
तहसील परिसर में स्थित वीसी रूम में ई मित्र धारकों का प्रशिक्षण दिया गया।मास्टर ट्रेनर धनराज शर्मा ने ट्रेनिंग दी। प्रोग्रामर पवन लववंशी ने बताया कि प्रशिक्षण में कियोस्क धारकों को जन आधार के नए पोर्टल व खाद्य सुरक्षा पात्र परिवारों के राशन कार्ड के संबंध में जानकारी दी गई। अपने कियोस्क पर निर्धारित रेट लिस्ट चस्पा करने के बारे में बताया।
Read More News
T & CPrivacy PolicyContact Us