जिले के देवसर में स्थित सीएम राईज स्कूल के प्रांगण में विधि विधान से आचार्य रामाधार सेवा संघ ने आचार्य रामाधार शास्त्री का जन्म उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया। जन्मोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे प्रबुद्ध वर्गों के साथ साहित्यिक आध्यात्मिक और बौद्धिक स्तर पर गुरुदेव के व्याखानों के सारांश का अंश भाग जन्म समूह के समक्ष उदघृत किया गया।