25अगस्त2025 समय11:20पर भदोखर थाना क्षेत्र के शारदा नहर के पास जान जोखिम में डाल कर स्टंट करने से बाज नहीं आ रहे हैं युवा।स्टंट करने का वीडियो हुआ सोशल मीडिया में वायरल,वायरल वीडियो के आधार पर भदोखर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी।भदोखर पुलिस की पेट्रोलिंग व्यवस्था को चुनौती देते नजर आए युवा।युवकों की पहचान दीपक,सुरजीत भदोखर के रूप में हुई।