सिमडेगा सलडेगा चौक में शनिवार के शाम 4:00 बजे नौसिखिया वाहन चालक ने अनियंत्रित होकर सामने एक किराने की दुकान में अपनी कार घुसा दी ।हालांकि इस घटना में किसी को कुछ नहीं हुआ लेकिन दुकान का सामान क्षतिग्रस्त हुआ। बताया गया की दुर्घटना से पहले एक स्कूटी एवं एक बाइक सवार को टक्कर मारते हुए नियंत्रण होकर किराने की दुकान में गाड़ी घुसा दिया था।