रविवार को लखनऊ में आयोजित नियुक्त पत्र वितरण कार्यक्रम से जिले से भी कई आरक्षी शामिल हुए। नव नियुक्त कांस्टेबल की बड़ी संख्या कन्नौज में ठहरी। कन्नौज पुलिस ने सभी के रुकने के लिए कई होटल में बढ़िया इंतजाम किए जहां उनको खाना भी मोहिया कराया गया और फिर एक साथ रोडवेज बसों से लखनऊ लेजाने की भी व्यवस्था की गई।