गाजीपुर में बिजली विभाग के सतर्कता दल का हवाला देकर जनता से अवैध वसूली करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बिजली विभाग के संविदा कम्प्यूटर ऑपरेटर की गिरफ्तारी से अन्य कर्मियों में हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल जिला के रामपुरमांझा थाना क्षेत्र के एक उपभोक्ता ने इस सम्बंध में स्थानीय थाना में शिकायत की थी। शिकायत के आधार पर जांच चल रही थी।