सहारनपुर में भारतीय मानव अधिकार सेवा संगठन ने मंगलवार को एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बलात्कार व धर्मांतरण के गंभीर मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर नाराज़गी जताई है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अतुल शर्मा ने बताया कि पीड़िता ने 11 अगस्त 2025 को कोतवाली देहात में एफआईआर दर्ज कराई थी।