बलियापुर के हटिया दुर्गा मंदिर में सप्ता व्यापी गणेश पूजा। बुधवार की सुबह 10:00 बजे से आरंभ हुई गणेश पूजा की तैयारी शक्ति क्लब बलियापुर की ओर की गई है. बलियापुर चौक से गाजे बाजे के साथ हटिया दुर्गा मंदिर पहुंची भक्तजन नाचते गाते हुए गणपति बप्पा मोरिया जय घोष से गूंज उठे मौके पर उप प्रमुख आशा देवी ग्रामीण जिला अध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर आदि मौजूद थे