माता की मूर्ति विसर्जन से लौट रहे श्रद्धालुओं का ट्रैक्टर बित्तपुरा पुलिया के पास पलट गया, जिससे 14 लोग घायल हो गए। सभी को अंबाह अस्पताल लाया गया, जिनमें से 6 को मुरैना रेफर किया गया। ड्राइवर मौके से फरार हो गया। विधायक देवेंद्र सखवार ने अम्बाह अस्पताल की अव्यवस्था पर नाराजगी जताई।