विष्णुगढ। जंगली हाथियों का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब हाथियों के झुंड तीन दल में बंट कर उत्पात मचा रहे हैं। बुधवार शाम 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार इसमें एक दल गोधिया जंगल क्षेत्र में, दूसरा दल खैरा जंगल क्षेत्र और झुंड से बिछडा एक हाथी अमनारी जंगल में महिला को मारने के बाद दूधमटिया में भरत सिंह के टमाटर की फसल और गेट को क्षति पहुंचाया।