आबकारी विभाग ने विशेष अभियान चलाकर 04 महत्वपूर्ण, 21 साधारण, 10 एम.आर.पी., 01 टाइमिंग, 15 अन्य (बी.एल.सी.) सहित 51 अभियोग दर्ज किये गये। इन अभियोगों में 496 पव्वे देशी शराब, 56 बीयर बोतल, 28 बीयर केन एवं 180 लीटर हथकढ़ शराब बरामद करते हुए 50 लीटर उत्तेजित वॉश नष्ट की गई। अभियान के दौरान 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।