शाजापुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव नमिता बौरासी एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी के मुख्य आतिथ्य में शनिवार को दोपहर 3:00 बजे स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा शाजापुर में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में छात्र-छात्राओं को मध्यस्थता योजना, प्रीलिटिगेशन प्रक्रिया, निःशुल्क विधिक सहायता एवं आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में जानकारी दी।