प्लोतीधार में पहाड़ी से रुक रुक कर गिर रहे सड़क पर पत्थर और मिट्टी जिसके कारण वहां से आने जाने वालों वहां चालकों के लिए बड़ा खतरा यहां पर बना हुआ है। इस दौरान पुलिस प्रशासन के जवान यहां पर तैनात किए गए हैं। जिससे की कोई घटना यहां पर घटित ना हो सके। वही इस दौरान पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा मार्ग को बहाल करने का कार्य यहां पर किया जा रहा है।