शारदीय नवरात्रि पर्व पर ग्राम संधारा में समस्त ग्रामवासियों के सहयोग और गणेश सेवा समिति के नेतृत्व में शक्तिरूपा मां दूधाखेड़ी मातारानी को 500 मीटर चुनर यात्रा का आयोजन रखा गया।कार्यक्रम में सर्वप्रथम विघ्नहर्ता गणेश मंदिर पर गांव के मुख्या सरपंच और ग्रामवासियों समिति सदस्यों द्वारा गणेश जी महाराज का विधिविधान से पूजन कर खेड़ापति हनुमान मंदिर से निकली।