शनिवार की दोपहर करीब 12:30 बजे इंदिरा कॉलोनी की महिलाओं का पानी की समस्याओं को लेकर गुस्सा फूट पड़ा और जल्दा विभाग के कार्यालय में जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए वह मौजूद अधिकारियों को चूड़ियां पहना दी और कहा कि जब समस्या का समाधान नहीं तो महिलाओं की तरह घर बैठ जाओ । वहीं प्रदर्शनकारियों ने ताली बजाकर अधिकारियों की कुंभकर्णी नींद को तोड़ने का प्रयास भी किया ।