अयोध्या में अब बारिश के दौरान राम पथ को जल भराव से मुक्त रखने की कवायद शुरू हो गई है। इस दिशा में पहल करते हुए नगर निगम लता मंगेशकर चौक से सहादतगंज लगभग 13 किलोमीटर ड्रेनेज प्वाइंट की नंबरिंग करवा रहा है। इस पथ के डिवाइडर के नीचे स्थित जालियों को चिन्हित किया जा रहा है। बारिश के दौरान जल भराव से राम पथ भी अछूता नहीं रह पाता है।