मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र की एक कालोनी में 16 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोप है कि आरोपी ने उनकी अश्लील वीडियो मोबाइल में रिकार्ड की। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर किशोरी से पांच लाख कीमत के जेवर ठग लिए। मामले में पीड़ित के मामा ने शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है मामले की जांच कराई जा रही है।