फरीदाबाद में सजी होली के त्यौहार को लेकर दुकानें, मार्किट में खरीदारी के लिए पहुंचे लोग। होली का पर्व देश भर में बडे ही धूमधाम से मनाया जाता है. होली के पर्व को लेकर लोगों में काफी उत्साह है.बाजारों में रंग, गुलाल और पिचकारी से दुकानें लगने सजी हैँ। दुकानदारों ने बताया कि होली का हमें काफी इंतजार रहता है. हमारे पास 5 रुपए से 4 हजार का सामान मौजूद है