EOW और जीएसटी विभाग को जानकारी मिली थी कि सिंगरौली-बैढ़न का कर सलाहकार अनिल कुमार शाह कई फर्जी फर्मों के माध्यम से बोगस इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) लेकर स्थानीय कंपनियों को उपलब्ध करा रहा था। इसके बदले में वह भारी कमीशन वसूल रहा था। ऐसा माना जा रहा है कि बिना किसी सामान या सेवा के इन फर्जी फर्मों ने सरकार को लगभग 20 करोड़ रुपए के राजस्व का नुकसान पहुंचाया है।