बुधवार 6 बजे मिली जानकारी के अनुसार रानीश्वरः रानीबहाल-दलाही सड़क पर गिरे विशालकाय पीपल के पेड़ की डालियों को जेसीबी मशीन की मदद से सड़क से हटाया गया. पथ निर्माण विभाग के जेई विजय रवानी के पहल पर यह कार्य कराया गया. सोमवार को मुरजोड़ा गांव के समीप सड़क किनारे यह पीपल का पेड़ अचानक गिर जाने से यातायात बाधित हो गया था.