मालनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत फरियादी जवाहरलाल यादव निवासी ग्वालियर ने पुलिस को बताया।कि फैक्ट्रीयो में लेबर ठेकेदारी का काम करता हूं।23 अगस्त को लगभग 4 बजे लेबर लगवाने के विवाद पर भोला गुर्जर एवं रामपाल गुर्जर ने एसआरएफ तिराहा पर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी।पुलिस ने 24 अगस्त को 9 बजे मामला दर्ज कर लिया है।जानकारी सोमवार को 7 बजे दी गई।