चंडीगढ़ शिमला NH-5 पर पुलिस लाइन के समीप सर्विस लेन भारी बारिश के चलते एक बार फिर से धंस गई है। वहीं इस लेन के धंस जाने से फोरलेन की एक लेन को बन्द कर दिया गया है। बता दें कि 10 से ज्यादा बार इस सर्विस लेन को रिपेयर किया जा चुका है लेकिन अभी तक कोई हल नही निकला है वहीं दूसरी तरफ इस सर्विस लेन के बनने के बाद से कथेड़ क्षेत्र में भी जमीन धँसनी शुरू हो चुकी हैं।