लूणकरणसर कस्बे के वार्ड नंबर 10 स्थित एक घर में स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई करते हुए केमिकल और अन्य सामान बरामद किया है। फूड इंस्पेटकर श्रवण वर्मा ने बताया कि घर से सोर्बिटॉल ऑयल नामक केमिकल, प्रोटीन पाउडर और वनस्पति घी जब्त किया है। आरोपियों के पास बिना लाइसेंस ओर बिल वाउचर के यह सामान मिला है।