महिषी थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट मामले में वांछित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकडे गए आरोपियों की पहचान रोहित कुमार यादव और नीतीश कुमार पासवान के रूप में हुई है। दोनों चंद्रयान गांव, नोवहटा थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। थाना प्रभारी जयशंकर कुमार ने बताया कि यह मामला 28 अगस्त 2025 को थाना कांड संख्या 280/25 के तहत दर्ज किया गया था।