नगर के वार्ड क्रमांक 17 में भंडारिया चौक पर शनिवार को रात 8 बजे पोला पर्व का आयोजन किया गया। बीते कई सालों से यहां पोले का आयोजन किया जाता है। पोला पर्व पर रस्सी तोडकर बैल दौड की गई। बैल जोडियांे को विधायक सोहन बाल्मिक,नगर पालिका अध्यक्ष विनोद मालवीय, उपाध्यक्ष महेश सोमकुंवर ने पुरस्कृत किया। चांदामेटा टीआई, पार्षदगण और आयोजन समिति के लोग उपस्थित रहे।